इकाई सक्रिय सदस्यों की बैठक

मधुबनी। खाजेडीह प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बिहार राज्य मोबाइल टावर केयर टेकर मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:43 AM (IST)
इकाई सक्रिय सदस्यों की बैठक
इकाई सक्रिय सदस्यों की बैठक

मधुबनी। खाजेडीह प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बिहार राज्य मोबाइल टावर केयर टेकर मजदूर संघ के जिला इकाई सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रो. लालजी ¨सह ने की।

बैठक में जिले के 3जी एवं 4जी कनेक्शन लगने वाले टावरों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल आपूर्ति के उपरान्त टावर चालू करने, टावर परिसर को घेराबन्दी करने, समतलीकरण करने एवं क्षतिग्रस्त गेट को दुरुस्त करने, बेला एक के यांत्रिक खराबी को दुरुस्त करने, खाजेडीह एवं एकहरी साइड पर 11 हजार केबी के तार कनेक्शन एवं केबुल तार को दुरुस्त करने, फुलपरास एक के गार्ड को बहाली कर उचित पारिश्रमिक देने, सिधपा एक, गजहरा एक, लहेरिया एक एवं डलोखर एक साईड पर जीओ कनेक्शन लगाए जाने के बाद भी पर्याप्त डीजल आपूर्ति करने जैसे कई प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव रंधीर खन्ना, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिलट ¨सह, राम भरोस निराला, विनो कुमार ¨सह, लालजी ¨सह, प्रकाशचन्द्र झा, विजय सहलैत, वकील महतो, कृष्णदेव सहनी, प्रह्लाद कुमार राय, सुबोध ¨सह, लक्ष्मण ¨सह, शैलेन्द्र यादव, सत्यनारायण चौधरी एवं शैलेन्द्र ¨सह ने संगठन को मजबूती पर बल देते हुए संघ के सदस्यों के समस्याओं को निदान के लिए एकजूटता पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी