बूथ स्तर पर पहुंच मतदाताओं को करें जागरुक

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव टीपीसी भवन में मतदाता जागरुकता अभियान को प्रखंड विकास पदाधिकार

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:58 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:58 AM (IST)
बूथ स्तर पर पहुंच मतदाताओं को करें जागरुक

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव टीपीसी भवन में मतदाता जागरुकता अभियान को प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा की अध्यक्षता में साक्षरता कर्मी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री बैठा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आप सभी बूथ स्तर तक पहुंच मतदाताओं से संपर्क साथ मतदान करने को प्ररित करें, ताकि मतदान की फिशदी को बढ़ाया जा सके। आज जिस प्रकार उपचुनाव को लेकर पूरे बिहार का नजर हरलाखी विधानसभा पर है, ठीक उसी प्रकार हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम मतदाताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करवाएं। बैठक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजयचंद्र भगत, साक्षर भारत के केआरपी चंद्रवीर नारायण मंडल ने भी संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय कौआहा के बच्चों द्वारा एचएम सह बीएलओ आलोक रंजन के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जो कौआहा बरही समेत अन्य गांव का परिक्रमा कर मतदान अवश्य किए जाने को प्रेरित किया। वहीं रैली के दौरान बीएलओ श्री रंजन ने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र की परिकल्पना तभी की जा सकती है। जब सौ फिशदी मतदाता बढ़चढ़ कर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का फिशदी अधिक नहीं होने के कारण ही सत्ता किसी गलत के हाथ चला जाता है और संविधान के लिए यह खतरा होता है। इसलिए आप मतदान केंद्र तक पहुंच अपने मत का प्रयोग करें और अपने मनपसंद उम्मीदवार के पक्ष में वोंट देकर उन्हें विधानसभा भेजें। जिससे वो आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सकें।

chat bot
आपका साथी