जांच के आश्वासन पर धरना समाप्त

मधुबनी। एसएफआइ जिला कमेटी के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष सात सूत्री मांगों को लेकर बीते 9 फरवर

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:55 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:55 AM (IST)
जांच के आश्वासन पर धरना समाप्त

मधुबनी। एसएफआइ जिला कमेटी के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष सात सूत्री मांगों को लेकर बीते 9 फरवरी, मंगलवार से जारी अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को सदर एसडीओ शाहिद परवेज के आश्वासन पर समाप्त हो गया। सदर एसडीओ ने धरनार्थियों को 15 दिनों के अंदर सात सूत्री मांगों की जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया है। मौके पर एसएफआइ के जिला मंत्री सरोज कुमार प्रसाद, प्रभात कुमार मोनू, नीतेश शास्त्री, विजय कुमार भारती, राजा कुमार, बदरी यादव, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र मंडल, राजीव कुमार, छोटू यादव, श्याम कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, हीरा लाल, ललित, अमरेन्द्र, जितेन्द्र, बबलू, पप्पू यादव, भरत, जनेश्वर पासवान, कृष्णदेव, भवेष कुमार, राजीव राय, अमरनाथ चौधरी, मो. हबीब सहित अन्य मौजूद थे।सदर एसडीओ ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे धरनार्थियों द्वारा उठाए गए ¨बदुओं के आलोक में जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई का आग्रह किया गया है। पत्र में जांच के क्रम में लगाए गए आरोपों के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता रामाश्रय प्रसाद तथा उप विकास आयुक्त से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य उपलब्ध कराने तथा जांच के बाद दोषी पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है। बता दें कि राष्ट्रीय एवं राज्य साक्षरता मिशन के तहत जिला साक्षरता मिशन के दिशा निर्देश एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कोटिवार कुल आवंटित पदों पर की गई बहाली में कथित अनियमितता एवं विभिन्न योजनाओं में हुए करोड़ों रुपये के कथित गबन की जांच एवं दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएफआइ की जिला इकाई समाहरणालय के समक्ष बीते मंगलवार से बेमियादी धरना पर थी।

chat bot
आपका साथी