नगर परिषद घरों में देगा कूड़ादान : खालिद

मधुबनी । नगर परिषद वोर्ड की बैठक परिषद के मुख्य पार्षद के सभागार में खालिद अनवर की अध्यक्षता में शनि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:37 PM (IST)
नगर परिषद घरों में देगा कूड़ादान : खालिद

मधुबनी । नगर परिषद वोर्ड की बैठक परिषद के मुख्य पार्षद के सभागार में खालिद अनवर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें मुख्य रूप से नप क्षेत्र में सफाई कार्य को और दुरुस्त करने पर विशेष कार्य योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मु्ख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर गंदगी की सफाई के दिशा में सर्वप्रथम नप के 10 हजार घरों में 10 लीटर वाला कूड़ादान दिया जाएगा। कूड़ादान का वितरण सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र के 40 हजार घरों में कूड़ादान मुहैया कराने का लक्ष्य है। कूड़ादान नियमित रूप से हो¨ल्डग टैक्स का भुगतान करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर गंदगी की उठाव के दिशा में नप प्रशासन पूरी तरह सजग है। चौक-चौराहों की गंदगी की सफाई प्रतिदिन सुबह में कराया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर सफाई कार्य दो सिफ्ट में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता को बहाल रखने के अलावा शहरी क्षेत्र में चौक-चौराहों पर कूड़ादानों की संख्या और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मच्छर के प्रकोप पर काबू पाने के दिशा में फा¨गग मशीन का प्रयोग नियमित रूप से चलाने का भी निर्णय लिया गया है। शहर सौन्दर्यीकरण की योजना को लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, मुख्य उप पार्षद परशुराम प्रसाद, वार्ड पार्षद सुभाषचन्द्र मिश्र, रूबी ¨सह, समीउर्रहमान, हेना कैसर, रितेश कुमार सोनू, शाहजहां, समीतुल्लाह खान, रूमी देवी, महेश साह, सुनीता पूर्वे सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी