जवाबदेही तय कर भेजें प्रस्ताव

जासं, मधुबनी : ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को नियत भत्ता, दैनिक भत्ता, विशेष भत्ता एवं यात

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:08 AM (IST)
जवाबदेही तय कर भेजें प्रस्ताव

जासं, मधुबनी : ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को नियत भत्ता, दैनिक भत्ता, विशेष भत्ता एवं यात्रा भत्ता वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2013-14 का भुगतान नहीं करने तथा झूठा मुकदमा करने संबंधी लगाए गए आरोप मामले में जवाबदेही तय कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने रहिका के बीडीओ को दिया है। इस बाबत जारी पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि सरपंच संघ, रहिका के अध्यक्ष राम नारायण प्रसाद सिंह ने रहिका प्रखंड के वरीय कर्मी एवं नाजिर क्रमश: निसार अहमद व धीरेन्द्र पर उक्त आरोप लगाते हुए आवेदन समर्पित किया था। आवेदन के माध्यम से उक्त कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने तथा झूठा मुकदमा करने का भी आरोप लगाया था। इस परिवाद पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने तथा की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी उनके (रहिका बीडीओ) स्तर से कोई कार्रवाई नहीं किया जाना उदासीनता को दर्शाता है। डीएम ने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त तीनों वित्तीय वर्ष का मानदेय अब तक भुगतान नहीं किया जाना गंभीर मामला है। यदि उक्त आरोप सही है, तो जवाबदेही का निर्धारण का प्रस्ताव शीघ्र भेजे। डीएम ने अगाह किया है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी