आज लगेंगे जयश्रीराम के जयकारे

मधुबनी, संवाद सहयोगी : श्रीरामनवमी पर आज शनिवार को विभिन्न मंदिरों के अलावा अन्य स्थलों पर दिन भर धा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:07 AM (IST)
आज लगेंगे जयश्रीराम के जयकारे

मधुबनी, संवाद सहयोगी : श्रीरामनवमी पर आज शनिवार को विभिन्न मंदिरों के अलावा अन्य स्थलों पर दिन भर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसकी तैयारी शुक्रवार को दिनभर चलती रही। श्री राम नवमी को लेकर शहर के बाटा चौक स्थित रामजानकी मंदिर, महंथी लाल रामजानकी मंदिर, स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर, गांधी चौक रामजानकी तिलक चौक स्थित गोकुलवली मंदिर, निधि चौक हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर ध्वजारोपण अनुष्ठान की तैयारी में भक्तजन जुटे रहे। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। कई हिस्सों में सुबह में कलश शोभा यात्रा व झांकी निकाली जाएगी।

----------------

बाक्स में

यज्ञशाला का भूमि पूजन आज

मधुबनी, संस : शहर से सटे राजनगर प्रखंड के सर्वाडीह गांव स्थित तपस्वी बाबा राघवेन्द्र दास त्यागी के मार्गदर्शन में प्रारंभ होने वाले श्री सीताराम नामधुन महायज्ञ को लेकर शनिवार को नाम जाप के निर्मित कीर्तन कुंज यज्ञशाला की भूमि पूजन किया जाएगा। यहां भक्तिमय माहौल बन गया है। 23 मई तक चलने वाले महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर तकरीबन 51 बीघे में फैले भू-भाग पर अखंड सीताराम नाम जाप वृहद तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी महायज्ञ तैयारी समिति के अध्यक्ष व मुखिया रामकुमार यादव ने दी।

-------------

बाक्स में

श्री रामनवमी पर नगर संकीर्तन आज

मधुबनी, संस : श्री रामनवमी पर शनिवार को अहले सुबह शहर में श्री सत्य साईं सेवा समिति के तत्वावधान में नगर संकीर्तन निकाली जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए समिति संयोजक प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर के महराजगंज स्थित पूनम देवी के आवासीय परिसर से नगर संकीर्तन निकाली जाएगी। दोपहर में नारायण सेवा के तहत तैयार भोजन का वितरण किया जाएगा। संध्याकाल में आध्यात्मिक परिचर्चा व भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आर्ट ऑफ लीविंग के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल परिसर में पाग दिवस मनाया जाएगा। इसकी जानकारी संयोजक नीतेश कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी