गढ्डे में बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल

राजनगर (मधुबनी), संस : स्थानीय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राजनगर-बाबूबरही मुख्य पथ पर चिचरी चौक के

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 01:51 AM (IST)
गढ्डे में बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल

राजनगर (मधुबनी), संस : स्थानीय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राजनगर-बाबूबरही मुख्य पथ पर चिचरी चौक के निकट सोमवार की अहले सुबह हुए एक सड़क हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। पटना से लौकहा की ओर तेज गति से जा रही जय माता दी बस (बीआर 06पीए-5751) चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से सड़क के दाईं ओर लगे 11 हजार केवीए के बिजली के खंभे को तोड़ती हुई गढ्डे में जाकर पलट गई। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में बस में बैठे करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में से पांच यात्री जैसे-तैसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साबिर अली ने घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की। घायलों में लौकही के झाड़ी गांव निवासी नरेश कुमार व आस्तिक कुमार, खुटौना के भजना गांव निवासी नीरज कुमार, धीरेन्द्र कुमार व गौतम कुमार शामिल हैं। शेष अन्य घायल यात्री परिस्थिति के मद्देनजर जद्दोजहद को झेलते हुए इलाज कराए जाने को ले अन्यत्र रवाना हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। थाना से महज 1.5 किलोमीटर दूरी रहने के बावजूद पुलिस 6 घटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी। इस कारण ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त था।

chat bot
आपका साथी