दो को बनाया ठगी का शिकार

जयनगर (मधुबनी), संस : जयनगर प्रखंड के देवधा थाना क्षेत्र के दो लोगों के साईबर क्राइम के जरिए ठगी के

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:08 PM (IST)
दो को बनाया ठगी का शिकार

जयनगर (मधुबनी), संस : जयनगर प्रखंड के देवधा थाना क्षेत्र के दो लोगों के साईबर क्राइम के जरिए ठगी के शिकार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मोबाइल पर फर्जी कॉल के शिकार दोनों से ठग ने तीन लाख चार हजार रूपये ठग लिए। देवधा उतरी पंचायत के वार्ड नं. आठ निवासी रामचन्द्र साह की पुत्री रानी कुमारी के मोबाइल पर 28 जनवरी को ठग ने फोन कर लॉटरी में 5 लाख रुपए मिलने का झासा देकर एसबीआइ के खाता संख्या 33065535346नाम कानदेव सिंह पर 65 हजार रुपया जमाकर किसी को नहीं बताने की बात कही। रानी कुमारी ने ठग के झासा में आकर तीन दिनों में तीन किस्त में उक्त खाता पर रुपये जमा कर दिए। रुपये जमा करने के पश्चात जब रानी कुमारी ने उक्त मोबाइल पर फोन किया तो उसे बंद पाया। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। वहीं देवधा थाना क्षेत्र के ही उसराही गाव निवासी जामुन ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर भी फर्जी मोबाइल कॉल के ठगी का शिकार होते हुए एसबीआई के खाता संख्या 30355824421 नाम निरंजन दयाल पर 2 लाख 39 हजार रुपए जमा कर दिया। उसे ठग ने यूनिनॉर कंपनी से 25 लाख रुपए की लॉटरी मिलने की जानकारी देकर ठग ने अपने खाता पर रुपए जमा करा लिए। ठग ने किसी को बताने से मना किया था। रुपये जमा करने के बाद मनोज ठाकुर ने जब अपने मित्र से इसकी चर्चा की तो उसे मित्र ने ठगी के शिकार होने की बात उसे कही। ठगी के शिकार रानी कुमारी एवं मनोज ठाकुर ने रविवार को स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी