अपहरण कर लिए जाने का आरोप

बाबूबरही (मधुबनी), संस : तेघरा गाव की बैद्यनाथ महतो ने अपने 12 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र का अपहरण कर ल

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 01:10 AM (IST)
अपहरण कर लिए जाने का आरोप

बाबूबरही (मधुबनी), संस : तेघरा गाव की बैद्यनाथ महतो ने अपने 12 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना एक साल पहले की है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गाव के मुसहरू महतो, अजय महतो एवं महेन्द्र पूर्वे गत वर्ष जनवरी माह में इनके घर पहुंच 12 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र की शादी का प्रस्ताव महेन्द्र पूर्वे की पुत्री से रखा। कम उम्र की वजह से पुत्र की शादी नहीं करने की बात पर ये लोग अपहरण की धमकी देते गए। 22 जनवरी 14 को खेलने के वक्त धर्मेन्द्र का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि जाते जाते केस मुकदमा नहीं करने का धमकी देते गया। कहा है कि पश्चात पुत्र को वापस कर देने का आश्वासन देते आज तक टालमटोल करता रहा। थाना पुलिस मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी