लोगों के दरवाजे तक पहुंचा बैंक

बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : चतरा गाव में आयोजित वित्तीय जागरुकता शिविर का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:39 AM (IST)
लोगों के दरवाजे तक पहुंचा बैंक

बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : चतरा गाव में आयोजित वित्तीय जागरुकता शिविर का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सुनहरा सपना केंद्र के तहत ग्राहकों के सुविधाओं के लिए व्यापक स्तर पर गावों में कार्य शुरू कर दिया है। पहले बैंक शहर तक ही सीमित था लेकिन आज गाव-गाव के लोगों के दरवाजे तक पहुंच चुकी है। ाप या तो खाता खोलें तथा ऋण लेकर बैंक से जुड़ें। बैंक केसीसी ऋण, जेसीसी, आवर्ती जमा, ग्रामीण बचत खाता, सुगम खाता, सीसीसी, आरडी, स्मॉल बचत खाता खोलने के लिए गावों में दस्तक दे दिया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा तीस हजार रुपये का बीमा का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सतीश कुमार झा ने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गावों में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वित्तीय जागरुकता शिविर शुरू कर दिया है जहा बैंक में खाता खोलने व जुड़ने के लिए मुहिम शुरू कर दिया है। ग्राहकों को खाता खोलने के समय बैंक द्वारा पाच सौ रुपये की सुविधा प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें पाच हजार तक की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा है। वित्तीय जागरुकता शिविर में महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर परेखन पासवान, अजीत पासवान, अमित कुमार पासवान, रूपेश कुमार झा, गोपी पासवान, मदन लाल कर्ण, अरुण लाल कर्ण, भवनाथ झा, अंजू लाल कर्ण सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी