वाटर सप्लाई की योजना का कार्य शीघ्र

मधुबनी, संस : नगर परिषद क्षेत्र में घरों तक वाटर सप्लाई के लिए 185 करोड़ की लागत वाली महत्वाकांक्षी य

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:13 AM (IST)
वाटर सप्लाई की योजना का कार्य शीघ्र

मधुबनी, संस : नगर परिषद क्षेत्र में घरों तक वाटर सप्लाई के लिए 185 करोड़ की लागत वाली महत्वाकांक्षी योजना पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगी। इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि वर्ष 2014 में उक्त योजना नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना द्वारा स्वीकृत कर केन्द्र सरकार को भेज दी गई थी। श्री झा ने बताया कि शहरवासियों को वाटर सप्लाई की मांग पूरा होने के करीब आ गया है। इस योजना को लागू होने से पेयजल के साथ ही नप क्षेत्र में सिवरेज की समस्या भी दूर होगी। इस योजना के तहत 185 करोड़ की लागत से वाटर सप्लाई की योजना के लिए नप क्षेत्र में चार जलमीनार का निर्माण किया जाएगा। वहीं सिवरेज के लिए शहर के कई हिस्सों में दूषित जल को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लान्ट लगाया जाएगा। वाटर सप्लाई कार्य में के-7 पाइप लगाए जाएंगे। घरों में मीटर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने शुद्ध पेयजल की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नप क्षेत्र के प्रति लोगों के लिए प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आवश्यकता पूरी होगी। पेयजल की किल्लत से छुटकारा मिलेगा। इस योजना से आने वाले 30 वर्षो तक शहर में सीवरेज व वाटर सप्लाई की समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी