आयुष चिकित्सकों का बेमियादी हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, मधुबनी : दो सूत्री मांगों को लेकर आयुष चिकित्सकों का बेमियादी हड़ताल गुरुवार को चौथे

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:19 PM (IST)
आयुष चिकित्सकों का बेमियादी हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, मधुबनी : दो सूत्री मांगों को लेकर आयुष चिकित्सकों का बेमियादी हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिले में आयुष (होमियोपैथ, आयुर्वेद एवं यूनानी) चिकित्सकों की कुल संख्या 58 है। सभी आयुष चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर डटे हुए हैं। आयुष चिकित्सकों की मांगों में सूबे के सभी 1544 आयुष चिकित्सकों के लिए पद सृजित करते हुए सेवा नियमित किया जाना तथा आयुष चिकित्सकों का मानदेय ऐलोपैथिक चिकित्सकों के समान 41 हजार रुपये मासिक किया जाना शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न एपीएचसी में आयुष चिकित्सकों को नियोजित किया गया है। इनसे पीएचसी में भी काम लिया जाता है। मांगों को लेकर गत 15 दिसंबर 2014 से ही आयुष चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर डटे हुए है। इधर गुरुवार को स्थानीय स्टेशन रोड के त्रिपाठी कॉम्प्लेक्स स्थित आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोशिएशन जिला कार्यालय में हड़ताली आयुष चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें आयुष चिकित्सकों ने कहा कि जब तक उनलोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक ओपीडी कार्य, इमरजेंसी कार्य, पीएचसी पर रात्रिकालीन ड्यूटी, आरआई मॉनिट¨रग, प्रशिक्षण कार्य, पेन्टाभैलेन्ट का ट्रेनिंग कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष डा. मदन प्रसाद, जिला सचिव डॉ. पवन कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शंभू राम, डॉ. गणेश साहु, डॉ. वरुण कुमार झा, डॉ. निशांत आलोक, डॉ. अनूप, डॉ. हैदर अली आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी