ब्याज सहित राशि वापस करने का निर्देश

जयनगर (मधुबनी), संस : जयनगर प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वि

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 10:49 PM (IST)
ब्याज सहित राशि वापस करने का निर्देश

जयनगर (मधुबनी), संस : जयनगर प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विगत कई वषरें से विभिन्न योजना के तहत भवन निर्माण की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा अपने खाते में रखकर निर्माण कार्य लंबित रखने को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए ब्याज सहित राशि एक सप्ताह के अन्दर वापस करने का सख्त निर्देश दिया है। अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है। वित्तीय वर्ष 2002-03 से 2011-12 तक के विभिन्न योजना के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को भवन निर्माण मद में लाखों रुपये आवंटित किए गए। दर्जनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को राशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराए जाने को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक को ब्याज समेत राशि वापस करने का निर्देश दिया है। सर्व शिक्षा अभियान के जयनगर एवं हरलाखी प्रखंड के कनीय अभियंता सुमन कुमार ने बताया कि जयनगर प्रखंड के अधिकाश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने ब्याज समेत राशि जिला मुख्यालय को भेज दी है। वहीं हरलाखी प्रखंड में भी प्रधानाध्यापकों को निर्माण कार्य एक सप्ताह के अन्दर प्रारंभ करने या ब्याज समेत राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी