आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक

निर्मली (सुपौल), संस : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सेविकाओं की एक विशेष बै

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:25 PM (IST)
आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक

निर्मली (सुपौल), संस : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सेविकाओं की एक विशेष बैठक आगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देवनारायण मंडल की अध्यक्षता में थाना चौक स्थित शिवालय परिसर में हुई। बैठक में आगामी 1 व 2 दिसंबर 14 को संसद भवन, दिल्ली में आयोजित थाली बचाओ एवं मशाल जुलूस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि बाल विकास परियोजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकाक्षी योजना है। जो सेविका व सहायिका द्वारा संचालित है। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में सेविकाओं की अहम भूमिका है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के बीच पोषाहार वितरण किए जाने के साथ-साथ शिक्षा देने का भार भी सेविकाओं के कंधे पर है। राज्य सरकार आगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं से आगनबाड़ी केंद्र के अलावा अतिरिक्त कार्य भी करवाती रही है। लेकिन इस अतिरिक्त कार्य के अनुरूप सरकार द्वारा कोई राशि भी नहीं दी जाती है। फिर भी सरकार द्वारा सेविकाओं के प्रति कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सेविकाओं को एक तरफ सरकार काम कराकर भी पूर्ण रूप से मुआवजा नहीं देती है। उपर से सेविकाओं के चयनमुक्त हेतु कलम चला दिया जाता है। उन्होंने सेविकाओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 1 दिसंबर को दिल्ली चलें तथा दिल्ली में संसद भवन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें। ताकि केंद्र सरकार से अपनी लड़ाई लड़ सकें।

कहा कि जबतक हमारी मागे पूरी नहीं होती तबतक चरणबद्ध आदोलन जारी रहेगा। मौके पर पुष्पा सिंह, हीरामनी, सरिता सिंह, किरण देवी, लीला देवी, रंजू देवी, राधा देवी, आयशा प्रवीण, रौनक प्रवीण, आशा देवी, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी