महाकवि पंडित लाल दास की 158वीं जयंती समारोह

झझारपुर (मधुबनी), संस : मिथिलाचल के महाकवि पंडित लाल दास की 158वीं जयंती खरौआ लाल दास प्लस टू हाईस्क

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:06 PM (IST)
महाकवि पंडित लाल दास की 158वीं जयंती समारोह

झझारपुर (मधुबनी), संस : मिथिलाचल के महाकवि पंडित लाल दास की 158वीं जयंती खरौआ लाल दास प्लस टू हाईस्कूल के प्रागंण में समारोहपूर्वक मनाई गई।

पंडित लाल दास के स्कूल प्रागण में स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद मुख्य समारोह का उद्घाटन राज्य योजना पर्षद के सदस्य संजय झा एवं डॉ. एचबी लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए संजय झा ने कहा कि वे इसी स्कूल के छात्र रहे हैं और यहा की जरूरतों से वे अच्छी तरह वाकिफ हैं। आज स्कूल के आयोजन में आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि पंडित लाल दास को बिहार सरकार स्तर से उचित सम्मान मिल सके इसकी राह तलाशेंगे।

स्कूल के शिक्षा समिति के सदस्य अनुप कश्यप द्वारा स्कूल भवन एवं चहारदीवारी की माग पर संजय झा ने कहा कि वे इस दिशा में जल्द ही सार्थक प्रयास करेंगे। श्री झा ने कहा कि मिथिला के इतने बड़े विद्वान जिन्होंने मैथिली में रामायण लिखी, सावित्री सत्यवान की कथा लिखी, स्त्री शिक्षा पर कई लेख लिखे, सिल्क पर दुर्गासप्तसी लिख डाली, उनकी याद में किए जा रहे आयोजन के लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष एचबी लाल ने कहा कि पंडित जी का सम्मान कर हम अपने अतीत का सम्मान कर रहे हैं। मंच संचालन संजीव कुमार शमा ने किया जबकि स्वागत संबोधन पंसस अनुप कश्यप ने किया ।

समारोह में डॉ. एचबी लाल, प्रखंड प्रमुख शकर झा, प्रो. भीमनाथ झा, फूलचन्द्र मिश्रा रमण, रमानंद झा रमण, प्रदीप बिहारी, जगदीश मंडल, विद्याधर मिश्रा, कुमार रामेश्वर, सुनील कुमार दास, भरत नारायण कर्ण, भागीरथ दास, अनूप काश्यप, अजयनाथ झा, शकर झा, सुनील पिंन्टू, अरविन्द कुमार, संजय कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

------------

बाक्स

प्रतियोगी छात्र हुए सम्मानित :

झझारपुर (मधुबनी), संस : पंडित लाल दास जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरड़िया संग्राम के ज्ञान दीप, द्वितीय स्थान वीणापाणि एवं तृतीय स्थान सरस्वती को मिला। इन्हें राज्य योजना आयोग के सदस्य संजय झा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य छात्रों को मेडल दिया गया।

chat bot
आपका साथी