मारपीट की घटनाओं में सात जख्मी

खजौली (मधुबनी), सं.स. : थाना क्षेत्र के स्थानीय बेहटा एवं डाढ़ा गांव में मारपीट की घटी दो अलग-अलग घट

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:54 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में सात जख्मी

खजौली (मधुबनी), सं.स. : थाना क्षेत्र के स्थानीय बेहटा एवं डाढ़ा गांव में मारपीट की घटी दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में तीन की चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मधुबनी रेफर कर दिया। घटना को लेकर समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। जानकारी के अनुसार डाढ़ा गांव में बुधवार देर रात पुरानी दुशमनी को लेकर हुई मारपीट की घटना में राम उदगार यादव, प्रमोद कुमार यादव एवं फूल कुमार यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए तत्काल पीएचसी लाया गया, किन्तु चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। तत्काल रेफर कर दिए जाने के कारण स्थानीय थाना पुलिस द्वारा फर्द बयान नहीं लिया जा सका। जबकि दूसरी ओर बेहटा गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर घटी मारपीट की घटना में गांव के ही लाल बाबू साह, राजा बाबू साह, प्रदीप साह एवं बिन्देश्वर साह जख्मी हो गए। सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। घटना को लेकर लाल बाबू साह ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रामा साह, भरत साह, कृष्णा साह एवं ब्रह्मदेव साह पर अकारण मारपीट कर जख्मी कर देने व गले का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की गहन तफ्तीश कर रही है। तत्काल अग्रेतर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी