अमानक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर कसे नकेल

जागरण संवाददाता, मधुबनी : स्थानीय प्रगतिनगर कालोनी स्थित युवा शक्ति के जिला कार्यालय में मंगलवार को

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 02:51 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 02:51 AM (IST)
अमानक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर कसे नकेल

जागरण संवाददाता, मधुबनी : स्थानीय प्रगतिनगर कालोनी स्थित युवा शक्ति के जिला कार्यालय में मंगलवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व मुखिया शिवशंकर यादव की अध्यक्षता तथा बुद्ध प्रकाश के संचालन में आयोजित इस विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता भारतेन्दु कुमार उर्फ मदन ने कहा कि जो निजी नर्सिग होम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर अमानक रुप से संचालित किए जा रहे हैं, उसका संचालन तत्काल बंद किया जाए। ऐसे अमानक सेंटर मरीजों का खून चूसते हैं, जेब पर डाका डालते हैं। उन्होंने कहा कि वैध रुप से चल रहे तथा विभिन्न मानकों को पूरा करने वाले निजी नर्सिग होम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, निजी क्लिनिक में बीपीएल परिवारों के मरीजों को निर्धारित फीस में 60 प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था किया जाए तथा ली गई फीस के ऐवज में रसीद देना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वे युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं-नेताओं संग घोघरडीहा, मधेपुर प्रखंडों के कई गांवों का दौरा कर उक्त मामले को लेकर जनचेतना जागरुक करने का अभियान का श्रीगणेश किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जनचेतना के माध्यम से ऐसा माहौल बनाएगा कि निजी नर्सिग होम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, निजी क्लिनिक संचालन करने वालों को बीपीएल परिवार के मरीजों को निर्धारित फीस में 60 प्रतिशत छूट देनी होगी साथ ही ली गई फीस के एवज में रसीद भी देना होगा। भारतेन्दु कुमार ने यह भी कहा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ जो नेता अनर्गल प्रलाप कर रहें हैं, उन्हें इस कृत्य से बाज आना चाहिए। सांसद पप्पू यादव गरीबों, कमजोर वर्गो के कितने हितैषी हैं यह जगजाहिर है। इस मामले में सांसद पप्पू यादव को किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आमसभा को सफल बनाने का भी आह्वान किया। विचार गोष्ठी को राजकुमार यादव, पंकज यादव, देव कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, अजीमुद्दीन, रीझन मल्लिक, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, बालेश्वर यादव उर्फ बाला यादव, सुरेन्द्र यादव, दीपक सम्राट आदि ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. शैलेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी