राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 02:52 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 02:52 AM (IST)
राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल

जयनगर(मधुबनी), संस:

भाकपा एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में 15 सूत्री मागो को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन अनुमंडल कार्यालय पर किया गया। भाकपा राज्य परिषद सदस्य अमीरूद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन को सहायक अंचल मंत्री रामअशीष राम, भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, शहर मंत्री श्रवण साह, रामचन्द्र पासवान, मो. हसनैन, महेन्द्र साह, मो. सुबहान वकील बैठा, रजनीश कुमार, मुस्तफा, गूड्डू गुप्ता समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए मंहगाई पर रोक लगानेकी माग करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चा पर विफल है। वक्ताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर दिया गया। लेकिन गरीबों के बदले अमीरों के बीच राशन कार्ड दे दिया गया। बाढ सूखा बिजली संकट से जूझ रहा है। लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। भूमाफिया के द्वारा सरकारी, भूदान गोशाला, सिलिंग का जमीन खरीदकर गरीबों को अपनी जमीन से बेदखल करने का कार्य वषरें से जारी है। बाबजूद इसके प्रशासन मौन है। धरना प्रदर्शन के बाद 15 सूत्री मागों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी