रहिका में लगा 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 07:10 PM (IST)
रहिका में लगा 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर

मधुबनी,संस:नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी नें पिक आवर में भी लोगों को बिजली मिले इसकी कवायद शुरु कर दी है। मंगलवार को रहिका पावर सब स्टेशन में 3 एमवीए की जगह पर 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। अब इस पावर सब स्टेशन में कुल 18 एमवीए की क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर हो गए हैं। बजाज इलेक्ट्रिकल द्वारा यहां ट्रांसफार्मर लगाया गया है।इससे पहले बिजली उपलब्ध रहने के बावजूद पिक आवर में अत्यधिक भार रहने के कारण बिजली वितरण सही तरीके से नहीं हो पाता था। इसके लिए रोटेशन का सहारा लिया जाता था। ट्रंासफार्मर लग जाने से अब लोगों को फुल बिजली मिलेगी साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने की संभावना जताई जा रही है। रहिका पावर सब स्टेशन से जुड़े तकरीबन दस हजार उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा। रहिका पावर सब स्टेशन में नया टा्रंसफार्मर लगाने की वजह से तकरीबन 7 घंटे बिजली बाधित रही।

मधुबनी व राजनगर में भी लगेगा नया टांसर्फामर:

अभी भी शहर में बिजली की आपूर्ति रोटेशन के सहारे किया जा रहा है। पूरी बिजली सप्लाई के बावजूद लोगों को 24 घंटे शहरवासी को बिजली नहीं मिल पाती है। इससे निजात दिलाने के लिए मधुबनी व राज नगर पावर सब स्टेशन में भी बहुत जल्द 10 एमवीए का एक-एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। एक ट्रांसर्फामर मधुबनी आ भी गया है। इससे पहले भी मधुबनी पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसर्फामर लगाया गया था। फिलवक्त मधुबनी पावर सब स्टेशन में 10,5,5 के तीन पावर ट्रांसर्फामर लगे हैं। अब एक अब एक नया 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से रोटेशन का सहारा से निजात मिलेगा। वहीं, शहर के तकरीबन 17 हजार शहर के उपभोक्ताओं को फायदा होगा। विद्युत सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि राजनगर व मधुबनी पावर सब स्टेशन में नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। इन दोनों जगहों पर कब लगाई जाएगी यह तय करने के लिए आज बैठक बुलाई गई।

chat bot
आपका साथी