63 अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास की स्वीकृति

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 05:05 PM (IST)
63 अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास की स्वीकृति

बाबूबरही(मधुबनी),संस: अंधराठाढ़ी प्रखंड के चपाही गाव में गत 30 मार्च को लगी भीषण आग में राख हुए घरों में से 63 गृहस्वामियों को इंदिरा आवास की स्वीकृति डीडीसी ने प्रदान कर दी है।

अंधराठाढ़ी आरडीओ अजीत कुमार ने बताया कि स्वीकृ ति प्राप्त सभी लाभुकों का खाता खुलवा दिया गया है। राशि आवंटित होते ही इनके खाते में रकम डाल दी जाएगी। हालाकि राजनगर विधान सभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण फिलहाल राशि खाते मे डालने को लेकर इन पीड़ितों में आशका बनी है । बीडीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक मे अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस भीषण अग्निकाड मे अंधराठाढी प्रखंड के चपाही गाव के तकरीबन 200 परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए थे। राजनगर प्रखंड क्षेत्र में भी एक दर्जन से अधिक परिवार चपेट में आए थे। बीपीएल सूची में नाम होने, पूर्व में इनके नाम इंदिरा आवास आवंटित नहीं होने, आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध होने, सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होने आदि अर्हता में आने वाले 63 पीड़ितों को इंदिरा आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है।

chat bot
आपका साथी