मूल्याकन परीक्षा की तैयारी को ले विचार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 06:25 PM (IST)
मूल्याकन परीक्षा की तैयारी को ले विचार

बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : बेनीपट्टी संकुल स्तरीय प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की एचएम की बैठक रा.म.वि. बेनीपट्टी में संकुल समन्वयक सुनील कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें 22 सितम्बर को आयोजित वर्ग 3, 5, 7 के शिक्षक निदेशित स्व मूल्याकन परीक्षा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। परीक्षा भाषा व गणित की परीक्षा 90-90 मिनट की होगी। प्रश्न पत्रों का एचपी पेंसील से जवाब देना होगा। प्रश्न पत्र प्रखंड से बीआरसी व सीआरसीसी के माध्यम से स्कूलों में वितरण की जाएगी। इस अवसर पर एचएम श्रीपति झा, बैद्यनाथ साह, निखिलेश झा, रवीन्द्र झा, शांति देवी, विनय झा सहित कई एचएम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी