भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार, दो लग्जरी वाहन जब्त

मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी में शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने भारी मात्रा में विदेश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:07 PM (IST)
भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार, दो लग्जरी वाहन जब्त
भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार, दो लग्जरी वाहन जब्त

मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी में शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने भारी मात्रा में विदेश शराब के साथ दो गाड़ी एवं छह युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के बयान पर पुलिस की छापामारी जारी है। सदर थाना अंतर्गत पिठाही बाजार के समीप एक स्कॉर्पियो की जांच के दौरान पुलिस को कुछ विदेशी शराब की बोतल गाड़ी से मिला। उसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक श्रीपुर निवासी बेचन यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के निशानदेही पर पिठाही निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर उसके घर से पुलिस को 48 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। वहीं रात में ही मुरबल्ला गांव के एक भूसा घर से 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल 60 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो एवं दो युवक को गिरफ्तार किया गया।

----------------------------------

1190 बोतल विदेश शराब के साथ चार गिरफ्तार :

दूसरी तरफ भर्राही ओपी क्षेत्र से रात में गुजर रहा नेक्सन गाड़ी को रोक पुलिस ने जांच किया तो गाड़ी में कुल 1190 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ गाड़ी में सवार शंकरपुर प्रखंड प्रमुख पुत्र जीरवा निवासी मौसम कुमार, गणेश स्थान निवासी आशीष कुमार, सुपौल जिला के पिपरा खुर्द निवासी धीरज कुमार एवं मुरहो निवासी चिकू यादव को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सदर थाना एवं भर्राही ओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में जब्त विदेशी शराब के साथ छह युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। दोनों थाना क्षेत्र में अभी भी छापामारी का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी