जिले में आज शान से लहराएगा तिरंगा

मधेपुरा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:12 AM (IST)
जिले में आज शान से लहराएगा तिरंगा
जिले में आज शान से लहराएगा तिरंगा

मधेपुरा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं विभिन्न स्कूली बच्चों व विभिन्न संगठनों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला 9:40 समाहरणालय परिसर में, डीआरडीएम में 9:50 बजे डीडीसी विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में 10:05 एसडीओ वृंदालाल, 10:20 बजे में जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, नार्थ कैंपस में सुबह 9:30 बजे, कुलपति आवासीय कार्यालय परिसर में 9:45 बजे एवं कुलपति कार्यालय परिसर में 10:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

---------------

स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी व झांकी जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के स्कूली छात्र-छत्राओं द्वारा शहर में तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत सहित अमर शहीदों को याद कर नारे भी लगाए जाएंगे। शहर में छात्र छात्राओं के अलावा विभिन्न संगठनों के द्वारा भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मुख्य समारोह स्थल सहित जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की ओर से जारी कर दिया गया है।

बिहारीगंज : प्रखंड में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा लहराएगा। प्रशासनिक महकमे द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में 9:00 पूर्वाह्न, थाना में 9:30 पूर्वाह्न, राजस्व कचहरी 9:45 पूर्वाह्न, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 10:15 पूर्वाह्न, प्रखंड कृषि कार्यालय 10: 45 पूर्वाह्न, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय 11:00 पूर्वाह्न, बाल विकास परियोजना कार्यालय 11:15 निर्धारित किया गया है। वहीं 49 महादलित टोले में बुर्जुग महादलित झंडोत्तोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी