युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के गढि़या गांव के समीप एसएच 91 पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:11 AM (IST)
युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी
युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के गढि़या गांव के समीप एसएच 91 पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर अवस्था में युवक को भर्ती किया गया।

घटना का कारण पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, बिशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड संख्या 11 टिकुलिया निवासी राजेश कुमार (25) पिता इंदु यादव सोमवार की रात करीब साढे 11 बजे इसरायण कला पंचायत के जोरावरगंज गांव स्थित अपने ननिहाल से कुमारखंड के रास्ते पैतृक गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मीरगंज-जदिया एसएच 91 स्थित गढि़या नहर पुल के महेंद्र यादव के कामत के समीप बदमाशों ने उसकी बाइक रोकवाकर उसपर गोली चला दी। गोली छाती के दाहिने भाग में लगी। अधिक खून निकलने के कारण युवक बेहोश हो गया। गोली की आवाज सुनकर महेंद्र यादव समेत आसपास के लोग पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। उसके बाद जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को सहरसा के सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि जख्मी ने बदमाशों को पहचान ली है। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि जख्मी युवक को इलाज कराया जा रहा है। युवक का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि पांच माह पूर्व बदमाशों ने घर से बुलाकर राजेश के चाचा नरेश यादव के पेट में गोली मरकर जख्मी कर दिया था। मामले को लेकर लक्षमीपुर भगवती निवासी पंचानंद दास, टिकुलिया निवासी अजीम मियां, गढि़या निवासी चन्दन साह के विरुद्ध जख्मी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी