फाइनल मैच के विजेता बने श्रीपुर

मधेपुरा। सदर प्रखंड के आदर्श पंचायत बालम गढि़या के श्रीपुर में बाबा घोघन युवा क्रिकेट क्लब श्रीपुर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 05:59 PM (IST)
फाइनल मैच के विजेता बने श्रीपुर
फाइनल मैच के विजेता बने श्रीपुर

मधेपुरा। सदर प्रखंड के आदर्श पंचायत बालम गढि़या के श्रीपुर में बाबा घोघन युवा क्रिकेट क्लब श्रीपुर की ओर से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह मैच श्रीपुर और रासबिहारी हाई स्कूल मधेपुरा के बीच खेला गया। इसमें श्रीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रासबिहारी की टीम मात्र 117 रन ही बना सकीं। इस तरह श्रीपुर की टीम पांच रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच श्रीपुर की ओर से पांच विकेट लेने वाले चंदन कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरीज श्रीपुर के ही  छोटू कुमार को मिला। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टीपी कॉलेज सेंट्रल कॉउंसिल मेंबर दिलीप कुमार दिल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए। खेल सिर्फ खेल नहीं होता है, बल्कि एकता का प्रतीक होता है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नांमेंट से आयोजन से लोगों में खेल के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। मौके पर चंदन कुमार, सुनील कुमार, राजा, विपिन कुमार, देवकृष्ण कुमार, रुपेश कुमार, अजय कुमार, सरवन कुमार, नीतीश कुमार, चंदन कुमार चांद सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

---------------------

chat bot
आपका साथी