नदी से मिला शव चांदनी के रूप में हुई शिनाख्त

मधेपुरा। शहर के नौलखिया वार्ड नंबर 1 स्थित नदी से शनिवार को बरामद युवती के शव की पहचान स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:13 AM (IST)
नदी से मिला शव चांदनी के रूप में हुई शिनाख्त
नदी से मिला शव चांदनी के रूप में हुई शिनाख्त

मधेपुरा। शहर के नौलखिया वार्ड नंबर 1 स्थित नदी से शनिवार को बरामद युवती के शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बराही हसनपुर गांव के चांदनी कुमारी के रूप में हुई। यद्यपि युवती के साथ ही मिले युवक के शव की पहचान अब तक नही हो पाई है। मृत युवती की पहचान बराही हसनपुर गांव के विपिन यादव की पुत्री के रूप में हुई है। पुलिस युवती की मां, भाई व अन्य चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मृतका की मां रेणु देवी ने बताया कि सात अक्टूबर को दशहरा मेला देखने हमलोग गए हुए थे। मेले से लौटकर घर आये तो बेटी चांदनी कुमारी को घर मे मृत पाया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। हालात देखकर अंदाजा लगाया कि वह कोई जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी गांव वाले को हुई तो सभी जमा हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर चांदनी के शव को बोरी में बंद कर नदी में फेंक दिया। डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री का गांव के ही राजीव कुमार के साले अरार ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सिप्पू कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुत्री के शव के साथ बरामद अज्ञात युवक का शव को सिप्पू कुमार का नही बताया। पुलिस के समक्ष मृतका की मां ने बताया कि सिप्पू कुमार बाहर रोजगार के लिये गया हुआ है। इन्होंने युवक की शव को पहचानने से इनकार किया। पुलिस को सुलझानी है कई गुत्थी:

नौलखिया नदी में आस पास मिले युवक एवं युवती के शव के मामले में पुलिस को कई गुत्थियां सुलझानी है। युवती के शव की पहचान होने के बाद अब मामले के पटाक्षेप की उम्मीद बढ़ चली है। प्रारम्भ से मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा था। यद्यपि इस मामले में अब युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद खुलासे की उम्मीद है। बताते चले कि शनिवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर में नौलखिया के पास नदी से एक युवक एवं युवती की लाश सडी गली अवस्था मे मिली थी। युवक एवं युवती के शव बोरी में बंद था। बताया जाता है कि बोरी में शव के साथ बालू भी भरकर रखा गया था। इधर युवती के शव की पहचान होने के बाद जल्द ही अब मामले की गुत्थी सुलझ जाने की उम्मीद हो चली है।

chat bot
आपका साथी