आत्मबल के साथ आगे बढ़ने वाले युवाओं को मिलती है सफलता

मधेपुरा। कड़ामा कॉलेज में चल रहे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स 2018 के 11 वें दिन लघु उद्योग एवं उन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 06:15 PM (IST)
आत्मबल के साथ आगे बढ़ने वाले युवाओं को मिलती है सफलता
आत्मबल के साथ आगे बढ़ने वाले युवाओं को मिलती है सफलता

मधेपुरा। कड़ामा कॉलेज में चल रहे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स 2018 के 11 वें दिन लघु उद्योग एवं उनके जन उपयोगी लाभ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा,उप प्राचार्य ललन झा, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. चंद्रशेखर मिश्र, व्यवस्था समिति के सदस्य रविन्द्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्र, ई.सिप्पु झा, इंटर्नशीप के ब्रांड अम्बेसडर कुमारी शालिनी, अभिषेक आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके प्राचार्य ने कहा कि देश आत्मबल के साथ आगे बढ़ रहा उसी तरह आज युवाओं का भी आत्मबल बढ़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि आज छोटे छोटे गांव में भी कुछ न कुछ लघु उद्योग जरूर होता है चाहे वह दुग्ध उत्पादन, दाल का उत्पादन,चुरा मील, चावल मील, तेल उत्पादन,मशाला उत्पादन सहित कई उद्योग चलाए जाते हैं

कार्यशाला के दौरान इंजीनियर सिपु ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु उद्योग से होने वाले फायदे को लघु चलचित्र के माध्यम से बताया। कार्यशाला में कोऑर्डिनेटर प्रेमनाथ आचार्य, पर्यवेक्षक प्रो. चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो. प्रकाश मिश्रा, व्यवस्था समिति के सदस्य रवींद्रनाथ आचार्य, नंदन आचार्य कार्यक्रम अंबेसडर अभिषेक आचार्य, एवं इंटर्न अजय कुमार, मोहम्मद आफताब आलम, विष्णु कुमार, आनंद कुमार, पूनम कुमारी, सुगंधा कुमारी, जुली कुमारी, अस्मिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, किरण कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी