कोयला टोला में किया जा रहा सड़क का निर्माण

मधेपुरा। पुरैनी पंचायत के वार्ड संख्या एक कोयला टोला के ग्रामीणों ईट सोलिग सड़क की ढलाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 11:57 PM (IST)
कोयला टोला में किया जा रहा सड़क का निर्माण
कोयला टोला में किया जा रहा सड़क का निर्माण

मधेपुरा। पुरैनी पंचायत के वार्ड संख्या एक कोयला टोला के ग्रामीणों ईट सोलिग सड़क की ढलाई पंचायत समिति से की जा रही है। एसएच 58 मुख्य मार्ग के पुरैनी फ्यूल सेंटर से कोयला टोला तक जाने वाली लगभग 14 सौ फीट लंबी ईट सोलिग सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जर्जर सड़क से ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय युवा समाजसेवी विनोद कांबली निषाद पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण को लेकर कई वर्षों से संघर्षरत थे। सड़क निर्माण को लेकर वह ग्रामीण कार्य विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई थी। बाद में बीडीओ पुरैनी विरेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब पीसीसी सड़क निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। वर्तमान में वहां पंचायत समिति मद से एक हजार फीट सड़क निर्माण की स्वीकृति विभागीय स्तर से प्रदान की गई है। अभिकर्ता द्वारा फिलहाल पांच सौ फीट सड़क निर्माण के लिए स्थल पर सामग्री गिरा दी गई है। स्थल पर गिराई गई घटिया किस्म की गिट्टी और बालू को देख ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण रामोतार चौधरी, लक्ष्मण सिंह, परिमल सिंह, सोनू सिंह, बुद्धन मंडल, रामस्वरूप मंडल, सुशील मेहता, वकील ठाकुर, रंजन मंडल, मटरू सिंह, सुभाष सिंह, कमली सिंह आदि ने कहा कि स्थल पर गिराए गए घटिया किस्म की मिट्टी युक्त गिट्टी व महीन बालू से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

विनोद कांबली निषाद ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता और प्राकलन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पहुंचे बीडीओ विरेन्द्र कुमार ने स्थल पर गिराए गए घटिया निर्माण सामग्री का निरीक्षण किया। इसके बाद अभिकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि गिट्टी में मिट्टी की मात्रा अधिक है। इसके प्रयोग के पूर्व गिट्टी को चलनी की मदद से अच्छी तरह से धोकर ढलाई करना है। बीडीओ के दिए गए निर्देश से ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी