गली-नाली पक्कीकरण योजना में गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश

मधेपुरा। प्रखंड के बरदाहा पंचायत वार्ड संख्या चार में सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नाली पक्कीकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:23 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:09 AM (IST)
गली-नाली पक्कीकरण योजना में गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश
गली-नाली पक्कीकरण योजना में गड़बड़ी से लोगों में आक्रोश

मधेपुरा। प्रखंड के बरदाहा पंचायत वार्ड संख्या चार में सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नाली पक्कीकरण योजना में व्याप्त गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। तीन नंबर के ईट व लोकल बालू से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या चार में हो रहे गली नाली योजना निर्माण कार्य का प्राक्कलन बोर्ड अब तक नही लगाया गया है। जिस कारण योजना कितने की है। सही पता ग्रामीणों को नहीं चल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण में निचले स्तर पर मात्र दो इंच लोकल बालू और घटिया सीमेंट से ढलाई किया गया है। वहीं तीन नंबर ईंट के टुकड़ा से निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण घटिया स्तर का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद भी तकनीकी सहायक इस पर कोई संज्ञान नहीं ले ताजे है। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा गली नाली निश्चय योजना का एस्टीमेट दिखाने की मांग पर वार्ड सदस्य कतरा रहे हैं। ताकि ग्रामीणों के समक्ष घटिया निर्माण की कहीं पोल न खुल जाए। बीडीओ राघवेंद्र शर्मा ने घटिया निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने की है। जांच के लिए अभियंता को भेजा जा रहा है। जांचोंपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी