मधेपुरा में न चिकित्सक न स्वास्थ्य कर्मी, कैसे लड़ी जाएगी तीसरी लहर से जंग

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा है लेकिन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी आड़े आ रही है। जिले में 19 हजार जनसंख्या पर महज एक चिकित्सक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:45 PM (IST)
मधेपुरा में न चिकित्सक न स्वास्थ्य कर्मी, कैसे लड़ी जाएगी तीसरी लहर से जंग
मधेपुरा में न चिकित्सक न स्वास्थ्य कर्मी, कैसे लड़ी जाएगी तीसरी लहर से जंग

मधेपुरा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा है, लेकिन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी आड़े आ रही है। जिले में 19 हजार जनसंख्या पर महज एक चिकित्सक है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति क्या होगी।

यहीं हाल स्वास्थ्य कर्मियों की भी है। 1718 स्वीकृत पदों में मात्र 793 स्वास्थ्यकर्मी ही पदस्थापित हैं। इतने कम संख्या में पदस्थापित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के भरोसे स्वास्थ्य विभाग संभावित कोरोना की तीसरी लहर से कैसे लड़ेगा यह समय ही बताएगा। मालूम हो कि वर्तमान में जिले की जनसंख्या 24 लाख के करीब है। ।फिर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के स्वीकृत पद को बढ़ाया नहीं गया है। जिले की वर्तमान जनसंख्या के अनुपात में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का काफी कम पद स्वीकृत है। यद्यपि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कम संसाधन के बावजूद स्वास्थ्य प्रसाशन अभी से तैयारी में जुट गया है।

टैक्नीशियन से लिया जा रहा क्लर्क का काम

जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई पीएचसी में लैब टेक्नीशियन से क्लर्क का काम लिया जा रहा है। ऐसे में कार्य प्रभावित होता है। वहीं कई अस्पतालों में तो ड्रेसर भी नहीं है। पिछले दिनों चौसा में स्वीपर ड्रेसर का काम कर रहा था। मामला तूल पकड़ने पर केस दर्ज किया गया है। कोरोना पर वार को टीकाकरण का शस्त्र

कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अब तक तीन लाख 89 हजार 208 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। करीब 50 केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जितना अधिक लोगों को टीकाकरण लगाया जा सकेगा। उतना अधिक सुरक्षा घेरा बनेगा। चिकित्सक : स्वीकृत पद : पदस्थापित : रिक्त नियमित : 263 : 126 : 137 संविदा पर : 67 : 04 : 63 नर्स ग्रेड ए नियमित : 243 : 83 : 160 संविदा पर : 70 : 02 : 68 एएनएम नियमित : 923 : 475 : 448 संविदा पर : 191 : 24 : 167

टीकाकरण की स्थिति अब तक हुए टीकाकरण : 3,89,208

प्रथम डोज : 3,33,412

द्वितीय डोज : 55,796 चिकित्सक व स्वस्थ्यकर्मियों की कमी को दूर करने को लेकर विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है। सीमित संसाधन के बावजूद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी की जा रही है। डा.अमरेंद्र नारायण शाही

सिविल सर्जन, मधेपुरा

chat bot
आपका साथी