बाढ़ पीड़ितों की हुई स्वास्थ्य जांच

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय भिरखी में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 06:34 PM (IST)
बाढ़ पीड़ितों की हुई स्वास्थ्य जांच
बाढ़ पीड़ितों की हुई स्वास्थ्य जांच

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय भिरखी में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया। साथ ही शिविर के आस पास ब्ली¨चग पाउडर का छिड़काव किया।

सिविल सर्जन डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय ने बताया कि बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य जांच को लेकर प्रत्येक दिन नौ बजे सुबह से मेडिकल टीम शिविर पर उपलब्ध रहेगी। मेडिकल टीम में चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल मेडिकल टीम में एक चिकित्सक को भेजा गया है। जरूरत पड़ने पर चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ राहत शिविर में भेजे गए मेडिकल टीम के अलावा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार एवं अस्पताल मेनेजर कुमार नवनीत चन्द्रा स्वयं वहां पहुंच हालत का जायजा ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी