आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ कॉलेज कर्मियों का अनशन

मधेपुरा। बीएनएयू के अंतर्गत संबंधन प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों का अनशन मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:29 PM (IST)
आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ  कॉलेज कर्मियों का अनशन
आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ कॉलेज कर्मियों का अनशन

मधेपुरा। बीएनएयू के अंतर्गत संबंधन प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों का अनशन मंगलवार को कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद यादव एवं कुलानुशासक डॉ. अशोक कुमार ने समाप्त करवाया। इस मौके पर कुलसचिव एवं कुलानुशासक ने अनशनकारियों की मांग को मानते हुए 30 नवंबर के पूर्व स्क्रीनिंग के उपरांत अधिसूचना होने की बात कही। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की राज्य सरकार को प्रेषित अधिसूचना के आलोक में पद सृजन करने की बात कही गई।

बताते चलें कि दो दिन से अनशन कर रहे प्रो. सदानंद यादव एवं प्रो. देवेंद्र की हालत बिगड़ गई। दोनों अनशनकारियों का अनशन खत्म होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर प्रदेश डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, प्रधान महासचिव डॉ. माधवेंद्र झा, बीएनएमयू के प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. जयदेव प्रसाद यादव, सचिव अवनिंद्र कुमार सिंह, सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.संजय कुमार, डॉ. विजय नारायण यादव, प्रो. मनोज भटनागर, महासचिव डॉॅ. सदानंद यादव, प्रो. देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, प्रो. बैद्यनाथ यादव, प्रो. तंद्रा शरण सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी