ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत कॉमर्स कॉलेज के समीप गुरुवार को ऑटो पलटने से 70 वर्षीय डोमी या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:59 PM (IST)
ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी
ऑटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

मधेपुरा : सदर थाना अंतर्गत कॉमर्स कॉलेज के समीप गुरुवार को ऑटो पलटने से 70 वर्षीय डोमी यादव की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खबर मिलते ही मृतक की पुत्री संजू देवी अस्पताल परिसर में पहुंची। पिता को देखकर रोने लगी। संजू को रोता देख सबकी आंखें नम हो गई।

मृतक डोमी यादव अररिया जिले के कुर्साकांटा गांव का रहने वाला था। वह अपने भाई चंद्रदेव यादव एवं पुत्री संजू देवी के साथ बस से अररिया से मधेपुरा आया था। मधेपुरा में ऑटो से अपने रिश्तेदार के घर पिपराही जा रहा था। कॉमर्स कॉलेज के समीप ऑटो का चालक संतुलन खो दिया और ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से डोमी यादव की मौत मौके पर ही हो गई। ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया। जख्मी में 11 वर्षीय रागनी रंजन, रितेश रंजन, चंद्रदेव यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अन्य जख्मियों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी