रविदास जयंती पर निकाली गई प्रभातफेरी

मधेपुरा। प्रखंड के सोनबरसा, राम टोला एवं औराडीह में संत रविदास की जयंती के मौके पर लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:55 PM (IST)
रविदास जयंती पर निकाली गई प्रभातफेरी
रविदास जयंती पर निकाली गई प्रभातफेरी

मधेपुरा। प्रखंड के सोनबरसा, राम टोला एवं औराडीह में संत रविदास की जयंती के मौके पर लोगों ने प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें लोगों ने रविदास के मंदिर का झांकी प्रस्तुत किया। इस दौरान आलम नगर दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुबोध ऋषिदेव, चंदेश्वरी राम, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, र¨वद्र राम, विनोद  राम, मनोज राम, विनोद पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र ¨सह चंद्रवंशी ध्रुव राम कामेश्वर पासवान, पंचायत समिति सदस्य चतुरानंद गुप्ता, मुन्ना राम  ,अजय राम सहित सैकड़ों लोगों ने प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं इस दौरान संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह के आयोजक ने बताया कि संत शिरोमणि समारोह दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें विद्वान संतों के द्वारा रविदास के जीवनी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं बुधवार को दोपहर में प्रवचन विषय कीर्तन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग हजारों लोग को इकट्ठा होने की संभावना है। साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया।

------------------------

रविदास की मनाई गई जयंती

संवाद सूत्र, कुमारखंड(मधेपुरा) : प्रखंड के विभिन्न स्कूल कॉलेजों व संगठनों ने बुधवार को महापुरुष संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करके उनके द्वारा किए गए कार्यो को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बैसाढ़ और लक्ष्मीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य वसीमउद्दीन ने संत रविदास के जीवन से जुड़ी विभन्न घटनाओं का जिक्र किया। इस अवसर पर बसपा जिला सचिव सुरेन्द्र राम, बिन्देश्वरी राम, परमेश्वरी भात, डॉ.अशोक वर्मा, सत्यनारायण मंडल, रवीन्द्र साह,रविन्द्र यादव,सुरेन्द्र भगत, मणिलाल मंडल, बौकू राम,गीता देवी, जयमाला देवी,अमेरिका देवी,सकुदी देवी, गुडिया कुमार,दीपक कुमार,रतन कुमार,सुनील राम,संतोष कुमार,गिलिया देवी,रामप्रभा देवी,निर्मल राम,जुलेश राम,अर्जुन राम,धीरज कुमार,प्रीति कुमारी,विवेक राम,हाजी अब्दुल जाहिद,शरीफ अहमद,पंकज बहुखंड़ी,मोहम्मद नाजिम,डा.सुधीर मिश्र, इकबाल अहमद आदि  उपस्थित रहे7मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संत रविदास के जीवन पर विस्तार से आम जनों को जानकारी दी।

------------------------

पुरैनी में धूमधाम से मनाई गई जयंती

संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरैल में समारोह आयोजित कर धूमधाम से रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने किया। जबकि संचालन शिक्षिका शबनम खातून ने किया। कार्यक्रम के दौरान  विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष गोनर ऋषिदेव, सचिव ¨रकु कुमारी,शिक्षक मोहम्मद शमशाद,उमर फारूक,मनोज कुमार,निरोद कुमार यादव,दीपक कुमार,पंकज कुमार, सावित्री कुमारी,संजू कुमारी,गीता भगत,वंदना कुमारी आदि सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

------------------------------

chat bot
आपका साथी