स्वच्छता अभियान चलाकर मुहल्ले की हुई सफाई

अनुमंडल मुख्यालय  के मुहल्ले में समाजसेवियों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:51 PM (IST)
स्वच्छता अभियान चलाकर
मुहल्ले की हुई सफाई
स्वच्छता अभियान चलाकर मुहल्ले की हुई सफाई

अनुमंडल मुख्यालय  के मुहल्ले में समाजसेवियों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जेसीबी मशीन से मुहल्ले में जमा कचरे को हटाया गया। लोगों ने मुख्यालय के दास टोला, बंधन बैंक के समीप, ठाकुरबाड़ी आदि कई जगहों पर सफाई की। सफाई अभियान का शुभारंभ समाज सेवी नवनीत कुमार उर्फ गुल्लू ठाकुर ने किया। इस अवसर पर युवाओं ने गांव की गलियों, नालियों को साफ सुथरा रखने की मुहिम चलाई। सफाई अभियान में बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। नवनीत कुमार ने कहा कि सफाई के अभाव में बीमारियां होती है। हमें अपने आस-पास साफ सुथरा रखकर बीमारियों को दूर भगाना चाहिए। हमें अपने घरों के आसपास गंदे पानी का जमावड़ा नहीं होने देना चाहिए। इससे मच्छर मक्खी जन्म लेता है। पंचायत समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करती रहेगी। इससे जनता में साफ सफाई को लेकर जागृति पैदा होती है। मौके पर जानसन दास, अमित कुमार, संतोष कुमार, रवि कुमार, दयानंद कुमार, संतोष मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी