नहीं रहे स्नातकोत्तर रसायन शिक्षक कौशेलेंद्र

मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र कुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 07:12 PM (IST)
नहीं रहे स्नातकोत्तर रसायन शिक्षक कौशेलेंद्र
नहीं रहे स्नातकोत्तर रसायन शिक्षक कौशेलेंद्र

मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र कुमार ¨सह का निधन बुधवार की सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया। वे पिछले दो महीने से कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे अर्जुन प्रसाद ¨सह के पुत्र कौशलेंद्र कुमार अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व पत्नी को छोड़ गए हैं। वे हमेशा शैक्षणिक माहौल को स्थापित करने में लगे रहे। कौशलेंद्र कुमार रसायन शास्त्र के प्रतिष्ठित प्राध्यापक के रूप में जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से प्राध्यापकों और परिजनों में शोक की लहर फैल गई है। उनके देहावसान पर बीएन मुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज के प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ विवेका, टीपी कॉलेज प्राचार्य डॉ. केपी यादव, सीनेट व ¨सडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, अमोल राय, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. एमाआई रहमान, पीआरओ सुधांशु शेखर, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. आरकेपी रमण, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. एचएलएस जौहरी, संजय कुमार परमार सहित अन्य शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी