10 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन आर-पार के मूड में

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि संयुक्त छात्र संगठन (एआइएसएफ एसएफआइ एवं एनएसयूआई) का एक प्रतिनिधिम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 07:10 PM (IST)
10 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त 
छात्र संगठन आर-पार के मूड में
10 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन आर-पार के मूड में

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि संयुक्त छात्र संगठन (एआइएसएफ, एसएफआइ एवं एनएसयूआई) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को 10 सूत्री मांगों को लेकर विवि के कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार से मुलाकात की। संयुक्त छात्र संगठन की ओर से समर्पित 10 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से पीएचडी एडमिशन टेस्ट(पैट) का परीक्षा शुल्क को अविलंब तीन हजार की जगह पांच सौ रुपये करने की मांग की। बीएड सेशन 2017-19 के छात्रों के कॉपी का पुर्नमूल्यांकन कर जल्द रिजल्ट घोषित किरने व पीजी के सभी संकायों में सीट वृद्धि की मांग की गई। इसके अलावा नार्थ कैम्पस में कैंटिन व्यवस्था करने, विवि स्थित ग‌र्ल्स हॉस्टल को अबिलम्ब चालू करने व पीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू करने की मांग की गई। छात्रों ने कहा कि बीएनएमयू में पीजी गणित विषय में पढ़ाई शुरू किया जाए। इसके अलावा वर्ष 2015 में प्रीपीएचडी एडमिशन टेस्ट फॉर्म भर चुके छात्र को पैट परीक्षा में मौका दिया जाय। टीपी कॉलेज में महिला छात्रावास शुरू किए जाए। मौके पर एसआईएसएफ के जिलाध्यक्ष मु. वसिउद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि विवि प्रशासन का तानाशाह रवैया से छात्र परेशान हो रहा है। इससे हमारा संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बनती जा रही है। इसे संयुक्त छात्र संगठन विवि के इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगी। अगर विवि प्रशासन समय रहते फी 500 नहीं करती है तो संयुक्त छात्र संगठन छात्र हित में आर पार की लड़ाई लड़ेगी। एएसएफआई के विवि प्रभारी सह प्रतियोगी छात्र सारंग तनय ने कहा कि विवि प्रशासन सात साल के बाद पैट-2019 ले रही है। लेकिन परीक्षा शुल्क गरीब इलाके में तीन ह•ार लेना सरासर अन्याय है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में पटना यूनिवर्सिटी, पटना ने पैट लेने के लिए मात्र एक हजार रखा गया है। नेट भी ऑनलाइन एग्जाम लेती है तो ओबीसी से चार सौ ही लेती है। छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से विवि प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि आगर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया तो 23 मई के बाद विवि प्रशासन के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेंगे। पीएस कॉलेज एआईएसएफ छात्र संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि ग‌र्ल्स हॉस्टल को अबिलम्ब चालू किए जांय। मौके पर प्रशांत कुमार,नीरज कुमार, मनीष, हिमांषु राज, नीतीश,अभिराज आनंद, रबिन्द्र मेहता, राहुल, सतीश, बाल किशोर, सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी