शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

मधेपुरा ।राज्यव्यापी आह्वान पर पटना में शिक्षकों पर हुए दमनात्मक व लाठीजार्च के विरोध में प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:13 AM (IST)
शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च
शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

मधेपुरा ।राज्यव्यापी आह्वान पर पटना में शिक्षकों पर हुए दमनात्मक व लाठीजार्च के विरोध में पूरे राज्य में चल रही सामूहिक हड़ताल के सांतवे दिन बीआरसी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक इंद्रजीत इंदु व प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च शहर के बीपीमंडल चौक होते हुए पूर्णिया गोला पहुंचा। जहां शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सीएम, शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है। उसके साथ दमनात्मक कार्रवाई करना अशोभनीय है। वहीं मौके पर उपस्थित अनिल कुमार उर्फ ललटू ने कहा कि सरकार फूट डालो शासन करो करना चाहती है। जो हम शिक्षक नहीं होने देगें। वहीं संयुक्त सचिव ऋषि कुमार ने सरकार से मांग की बर्खास्त शिक्षक व निलंबित शिक्षकों को अविलंब सरकार बहाल करें। मौके पर संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, भूषण कुमार, अमलेश कुमार, अनिता कुमारी, सुचिता कुमारी, रंजू कुमारी, कंचन भारती, नीलम कुशवाहा, चित्तरंजन, संजय, दिलीप, रवीन्द्र, विजय, राजेन्द्र, समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

----------------

सरकार शिक्षकों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा) : समान काम का समान वेतन, पूर्ण राज्य कर्मी का दर्जा सहित अपने 10 सूत्री मांगों व अनिश्चितकालीन हड़ताल  के समर्थन में प्रखंड के बीआरसी परिसर में शिक्षक संघ व स्थानीय  विपक्षी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के नेता एवं वरिष्ठ शिक्षक मुकुंद प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षक संघ के द्वारा जो अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 फरवरी से की गई है। यह हड़ताल तब तक चलती रहेगी जब तक सरकार शिक्षकों की मांग को पूरा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जब तक सरकार हमारी मांग को पूरी नहीं करती है तब तक हम लोग हड़ताल पर बने रहेंगे। मौके पर मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, विजय भगत , शंभू पासवान, कृष्ण कुमार, ज्योति ज्वाला, रतन कुमार, त्रिलोक झा, मदन ठाकुर, राजीव कुमार, कुंज बिहारी सिंह , राजद नेता रमेश कुमार रमन , कामेश्वर पासवान, निर्जला सिंह, अमृता कुमारी, देवी कुमारी, रंजन कुमार, सुलेखा कुमारी, शबनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी