गौरी मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी

मधेपुरा। गौरीपुर में बनने वाली माता पार्वती मंदिर निर्माण के लिए 12 सदस्यीय उप समिति का गठन कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 10:00 PM (IST)
गौरी मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी
गौरी मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी

मधेपुरा। गौरीपुर में बनने वाली माता पार्वती मंदिर निर्माण के लिए 12 सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया। जन सहयोग से बनने वाली इस मंदिर के निर्माण में सहयोग के लिए शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की गई। एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव वृंदा लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि गौरी मंदिर निर्माण में आमलोगों से सहयोग के रुप में मात्र सामग्री ली जाएगी। एसडीओ ने बैठक में बताया कि अब तक महाशिवरात्रि में बाबा की बारात गौरीपुर तक जाती है। लेकिन वहां माता पार्वती की कोई मंदिर ही नहीं थी। आमजनों से सहयोग प्राप्त करना एवं निर्माण करने हेतु लोगों ने एक कमेटी बनाए जाने का सुझाव दिया। जिसे एसडीओ सह सचिव व उपस्थित अन्य लोगों ने भी माना। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मंदिर को भव्य रूप से बनाये जाने की बात कही। रूपेश कुमार ने एक ही बार बृहद प्लानिग कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की बात कही। एसडीओ ने सभी की सहमति से 12 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया। यह कमेटी ही मंदिर का नक्शा बनवाने से लेकर राशि जुटाने एवं निर्माण का कार्य करेगी। इस कमेटी में मंदिर न्यास समिति के सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय सिंह, पूर्व सदस्य धर्मनारायण ठाकुर, डॉ. दिवाकर प्रसाद सिंह, विश्वनाथ प्रानसुखका, गौरीपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा, रूपेश कुमार, अरविद प्रानसुखका, दिलीप खंडेलवाल, राकेश रंजन, विजय भगत, भवेश सिंह शामिल किए गए। बैठक में उक्त लोगों के अलावा प्रतीक टेकरीवाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय पाठक, शंकर अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, सचिदानंद चौधरी, चेतन गुप्ता, प्रभारी प्रबंधक मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी