विशेषज्ञों की टीम ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामलों की जांच की

मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी 45 वर्षीय हरेराम पंडित की सोमवार की रात सिहपुर गांव क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 07:10 PM (IST)
विशेषज्ञों की टीम ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामलों की जांच की
विशेषज्ञों की टीम ने संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामलों की जांच की

मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी 45 वर्षीय हरेराम पंडित की सोमवार की रात सिहपुर गांव के समीप हुई संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले की जांच को लेकर भागलपुर विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम ने जांच की। टीम के सदस्यों ने जांच कर घटना स्थल से नमूना एकत्रित कर अपने साथ ले गई। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर के सहायक निदेशक एके त्रिवेदी के नेतृत्व में संदिग्ध स्थिति में हुई हरेराम पंडित के मौत की जांच हेतु आये टीम में एक्सपर्ट डॉ. एनके राधव, संतोष यादव शामिल थे। जांच टीम सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक नमूना एकत्र कर अपने साथ ले गये। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक एके त्रिवेदी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच हेतु आवश्यक नमूना एक्सपर्ट द्वारा जमाकर अपने साथ ले जा रही है ताकि प्रयोगशाला में जांच कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि वीसरा भी प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है। दोनों जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल बिना जांच किये कुछ बताना जल्दबाजी होगा।

-------------------------

chat bot
आपका साथी