जर्जर विद्युत तार से हो रही परेशानी खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

मधेपुरा। जर्जर विद्युत तारों के कारण आए दिन हो रहे हादसों से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 12:45 AM (IST)
जर्जर विद्युत तार से हो रही परेशानी खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम
जर्जर विद्युत तार से हो रही परेशानी खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

मधेपुरा। जर्जर विद्युत तारों के कारण आए दिन हो रहे हादसों से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ शंकरपुर त्रिवेणीगंज पथ को मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम करने वालों ने विरोध प्रकट कर जमकर नारेबाजी की। सीओ शकरपुर ने पहुंचकर जाम को हटाया। मालूम हो कि पिछले तीन माह के दौरान करीब एक दर्जन मवेशी बिजली का करंट लगने से हुआ हैं। शुक्रवार के सुबह बेहरारी पंचायत के वार्ड नंबर दस एवं मौरा झरकाहा पंचायत वार्ड नंबर 18 में दो दूधारू भैस का मौत हो गया। वही मंजू देवी पति कमल किशोर यादव एवं अनिता देवी पति सकुनदेव यादव को बिजली का करंट लग गया। जिसका इलाज कराने उपरांत ठीक हुआ। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। जाम का नेतृत्व राजेश्वर मुखिया एवं सदानंद यादव ने संयुक्त रूप से किया।जाम कर रहे लोगो का कहना हैं कि कई माह से इस क्षेत्र में दर्जनों मवेशी की मौत हो गयी। जाम की सूचना के बाद भी आज तक बिजली विभाग के कोई कर्मी नहीं पहुंचा। जबकि शुक्रवार को दो पशु का मौत एवं दो महिला के झुलस गई। मौके पर शीतल यादव, सुभाष कुमार, कमल किशोर यादव जयजय राम, संजीव, देवनारायण यादव, परमेश्वर यादव, कमलेश्वरी, किशोर यादव, भूषण, शंकर, सीताराम, सुन्दर राजेश, विनोद सहित काफी संख्या मे लोग शामिल थे।

----------------------------

chat bot
आपका साथी