शहर में पांच घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

मधेपुरा। मुख्यालय का टाउन-1 फीडर एवं सुखासन फीडर की विद्युत आपूर्ति सेवा रविवार को सुबह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:36 PM (IST)
शहर में पांच घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
शहर में पांच घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

मधेपुरा। मुख्यालय का टाउन-1 फीडर एवं सुखासन फीडर की विद्युत आपूर्ति सेवा रविवार को सुबह नौ बजे से दो बजे दिन तक बाधित रहेगा। इस दौरान विद्युत परियोजना विभाग के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।

विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना मिथिलेश कुमार ¨सह ने बताया कि टाउन-1 एवं सुखासन फीडर में रविवार को मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण विद्युत बाधित रहेगा। इस दौरान मुख्य बाजार, आजाद नगर, सुभाष चौक, नौलखिया, मिशन रोड, सुखासन, मिठाही, भेलवा, बालमगढि़या, साहुगढ़, भान, अर्राहा महुआ सहित अन्य जगहों की बिजली बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी