बदलते दौर में बेहतर माहौल को ले अभिभावकों का सहयोग जरूरी

मधेपुरा। माया विद्या निकेतन के नयानगर परिसर में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 01:15 AM (IST)
बदलते दौर में बेहतर माहौल को ले अभिभावकों का सहयोग जरूरी
बदलते दौर में बेहतर माहौल को ले अभिभावकों का सहयोग जरूरी

मधेपुरा। माया विद्या निकेतन के नयानगर परिसर में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अभिभावकों ने विद्यालय के लगभग दो दशक के सफर की सराहना की और विद्यालय में बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास के लिए साधुवाद दिया। अभिभावकों ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की निर्देशिका चंद्रिका यादव ने कहा की लगभग दो दशक के सफर में सजग अभिभावकों के सहयोग और सुझाव से विद्यालय ने निरंतर कई उचाईयों को प्राप्त किया है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बदलते हुए परिवेश में बच्चों की निगरानी आवश्यक है। वहीं घर पर बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के प्रयोग पर विशेष नजर रखने की अभिभावकों को सुझाव दिया। उन्होंने कहा की बदलते दौर में अभिभावकों की व्यस्तता बढ़ी है लेकिन उसी में से उन्हें अपने बच्चों को समय देने की जरूरत है। अब स्कूल से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अभिभावकों को सीधा रिजल्ट भेजा जाएगा। अभिभावकों की मांग पर निर्देशिका चंद्रिका यादव ने कहा की यह सम्मेलन एक निर्धारित अल्प अंतराल पर आयोजित किया जाता रहेगा। सम्मेलन का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन ¨सह राठौर और धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक मदन कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक - शिक्षिका के रूप में कृष्णा कुमार,उत्तम दास,वर्षा दधीचि,सरिता,हिमांशु कुमार, मंजू घोष ,रेणु मल्लिक,राहुल,गणेश,कविता,कुंदन,आलोक,चंद्रशेखर, एके, राखी,नूतन,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी