मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायकों के मानदेय भुगतान की मांग

संवाद सूत्र मधेपुरा मधेपुरा । जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधीक्षक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:56 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायकों के मानदेय भुगतान की मांग
मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायकों के मानदेय भुगतान की मांग

संवाद सूत्र, मधेपुरा:

मधेपुरा । जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधीक्षक द्वारा कार्यपालक सहायकों का नियोजन रद्द करने के अल्टीमेटम का चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) ने विरोध जताया है। संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यपालक सहायकों को मानदेय का भुगतान व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। अधीक्षक को भेजे पत्र में संघ ने श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश का हवाला दिया है। विभाग के इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच किसी भी कर्मचारी या संविदाकर्मी की सेवा किसी भी परिस्थिति में समाप्त नहीं किया जा सकता है। अधीक्षक को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि प्राचार्य एवं जिलाधिकारी सहित विभाग के उच्चाधिकारियों भी दिया गया है। सबों से सभी कार्यपालक सहायकों को मानदेय का भुगतान करने एवं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी