155 लंबित कांडों का निष्पादन नहीं होने पर होगी कार्रवाई : एसपी

मधेपुरा। जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी में लंबित कांडों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर हरहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:34 PM (IST)
155 लंबित कांडों का निष्पादन नहीं होने पर होगी कार्रवाई : एसपी
155 लंबित कांडों का निष्पादन नहीं होने पर होगी कार्रवाई : एसपी

मधेपुरा। जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी में लंबित कांडों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर हरहाल में करने का निर्देश एसपी विकास कुमार ने दिया है। एसपी ने जारी किए निर्देश में कहा कि लंबित कांडों को निष्पादित कर एक सप्ताह के अंदर अंतिम प्रगति प्रतिवेदन जमा करने को कहा है। लंबित मामलों को निष्पादित नहीं करने पर थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी का निर्देश जारी होने के बाद थाना में हलचल तेज हो गई है।

--------

लंबित कांड के निष्पादन में जुटे थानाध्यक्ष : एसपी का निर्देश जारी होते ही थानाध्यक्ष लंबित कांडों के निष्पादन में जुट गए है। वहीं अपने सहयोगियों को भी जल्द से जल्द मामले का निष्पादन कर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं एसपी कार्यालय से लंबित कांडों की सूची सभी थानों को भेज दी गई है। वहीं पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माह के अंत तक अंतिम प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करें। थाना कांडों की समीक्षा कर यह प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि किस - किस थाना द्वारा निर्धारित लक्ष्य का सही अनुपालन किया गया है। और किस थाना के द्वारा अनुपालन नहीं किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी फरमान से सभी थानों में लंबित कांड के निष्पादन में तेजी आ गयी है।

---------------------------

लंबित पड़े 155 कांडों की सूची थानावार :

सदर थाना - 25

भर्राही ओपी - 5

घैलाढ़ ओपी - 3

परमानंदपुर ओपी - 2

मुरलीगंज थाना - 12

कुमारखंड थाना - 7

भतनी ओपी - 2

बेलारी ओपी - 2

¨सहेश्वर थाना - 12

शंकरपुर थाना - 6

गम्हरिया थाना - 9

श्रीनगर थाना - 5

उदाकिशुनगंज थाना - 7

ग्वालपाड़ा थाना - 4

अरार ओपी - 4

बिहारीगंज थाना - 12

चौसा थाना - 9

फुलौत ओपी - 2

आलमनगर थाना - 7

रतवारा ओपी - 3

पुरैनी थाना - 6

महिला थाना - 6

एससी एसटी थाना - 5

------------------------- कोट

सभी थानाध्यक्ष को लंबित कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कांड की रिपोर्ट देने को कहा गया है।

विकास कुमार

एसपी मधेपुरा

chat bot
आपका साथी