सचिव पद पर वर्चस्व के लिए डुमरैल में हुई थी हत्या

मधेपुरा। गणेशपुर पंचायत के डुमरैल गांव में स्थित मस्जिद में एक नहीं बल्कि दो-दो सेक्रेटरी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:10 AM (IST)
सचिव पद पर वर्चस्व के लिए डुमरैल में हुई थी हत्या
सचिव पद पर वर्चस्व के लिए डुमरैल में हुई थी हत्या

मधेपुरा। गणेशपुर पंचायत के डुमरैल गांव में स्थित मस्जिद में एक नहीं बल्कि दो-दो सेक्रेटरी कार्यरत हैं। मस्जिद में सेक्रेटरी पद के वर्चस्व को लेकर शनिवार को घटित घटना में एक सेक्रेटरी के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटित घटना के बाद से दो खेमे में बंटे उक्त टोले में दोनों पक्षों के बीच जहां काफी तनाव देखा जा रहा है। वहीं प्रशासनिक गतिविधि में जरा भी चूक हुई तो किसी भी समय उक्त टोले में फिर से खूनी संघर्ष की घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों की माने तो उक्त टोला के वार्ड संख्या चार व पांच में एक ही मस्जिद अवस्थित है। इसमें दोनों वार्ड के लोगों द्वारा उसका सुगमता पूर्वक उपयोग किया जा रहा था। उक्त मस्जिद को लेकर ग्रामीणों की आपसी सहमति नहीं रहने के कारण दोनों वार्डों में अलग-अलग सेक्रेटरी कार्यरत हैं। वार्ड संख्या चार में जहां मु. वकरूद्दीन सेक्रेटरी पद पर कार्यरत है। वहीं वार्ड संख्या पांच में मु. सफीक सेक्रेटरी पद पर कार्यरत रहकर मस्जिद की देखभाल करते हैं। इस बीच में बीते गुरुवार को वार्ड संख्या चार के सेक्रेटरी मु.बकरूद्दीन की बेटी का निकाह उक्त मस्जिद में कराया गया। इसके काजियाना कि राशि पूर्व से चले आ रहे नियमानुसार मु. बकरूद्दीन ने अपने पास रख लिया। जबकि उक्त काजियाना की राशि की मांग वार्ड संख्या पांच के सेक्रेटरी मु. सफीक द्वारा जबरन की जाने लगी। इसमें दोनों सेक्रेटरी के बीच काफी वाद विवाद हुआ। उसके पश्चात शुक्रवार को जुम्मे के मौके पर वार्ड संख्या पांच के सेक्रेटरी ने वार्ड संख्या चार के सेक्रेटरी के समर्थकों को उक्त मस्जिद में नमाज अदा करने से मना कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के बीच काफी वाद विवाद हुआ। मामले को लेकर बकरूद्दीन पक्ष के लोगों ने पुरैनी थाना में आवेदन भी दिया। आवेदन के आलोक में पुरैनी पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की ही जा रही थी कि शनिवार की सुबह में वार्ड संख्य पांच के सेक्रेटरी मु.सफीक व उसके पक्षकारों ने मु. बकरूद्दीन के घर पर धावा बोलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त मारपीट की घटना में मु.बकरूद्दीन जख्मी होकर जहां भागने में सफल रहे। वहीं दूसरे पक्ष के हत्थे चढ़े उसके भाई मु.सहीम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र अमजद के आवेदन पर घटना में शामिल ग्यारह नामजद लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले के बाबत पुरैनी पुलिस ने एक व्यक्ति की गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी