जिले में मिले 254 लोग कोरोना संक्रमित

मधेपुरा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही रफ्तार से लोग पूरी तरह भयभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:59 PM (IST)
जिले में मिले 254 लोग कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 254 लोग कोरोना संक्रमित

मधेपुरा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही रफ्तार से लोग पूरी तरह भयभीत हो गये है। कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या के बावजूद लोग सरकार के गाइड लाइन का पालन सही तरीके से नही कर खुद जान जोखिम में डाल ही रहे है और दूसरों का संकट भी बढ़ाने का काम कर रहा है। बुधवार को जिले में 254 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित एक्टिव मरी•ाों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब हो गया है। कोरोना से बचाव को लेकर 20 अप्रैल तक जिले के 113905 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। मंगलवार की रात जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत ग्वालपाड़ा प्रखंड के एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। कोरोना के द्वितीय फेज में कोरोना संक्रमित मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इसके अलावे दो लोगों की बाहर के अस्पतालों में कोरोना से मौत हो चुकी है।

जांच की रफ्तार बढ़ते ही मरीजों की संख्या बढी :

जिले में कोरोना जांच की रफ्तार ज्यो ज्यो बढ़ती जा रही है।उसी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को जांच के बाद 254 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।जिसमे आरटीपीसीआर जांच में 135 संक्रमित और एंटीजन जांच में 119 संक्रमित मिला।प्रत्येक दिन दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले के लोग काफी भयभीत हो गये है।फिर भी कुछ वैसे भी लोग है जो मास्क भी नही लगते है और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी नही समझते है। अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो कोई ऐसा घर नही बचेगा कोरोना संक्रमित होने से।लोगों को खुद को कोरोना संक्रमित होने से बचने के लिये हरहाल में सरकार के गाइड लाइन का पालन करना ही होगा।

chat bot
आपका साथी