पीजी स्तर पर दिसंबर तक होगा विवि का सत्र नियमित : कुलपति

संवाद सूत्र सिंहेश्वर (मधेपुरा) बीएनएमयू में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति डा. आरकेपी रमण ने ध्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 05:55 PM (IST)
पीजी स्तर पर दिसंबर तक होगा विवि का सत्र नियमित : कुलपति
पीजी स्तर पर दिसंबर तक होगा विवि का सत्र नियमित : कुलपति

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएनएमयू में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति डा. आरकेपी रमण ने ध्वजारोहण किया। कुलपति ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए उनके संघर्ष व शहादतों को याद किया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर कुलपति ने कहा कि 10 जनवरी 1992 को इस विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही हमारे पूर्वजों के सपनों ने साकार रूप लिया है। उन्होंने कहा कि राजभवन के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के सहयोग से विगत तीस वर्षों में हमारे विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां प्राप्त की है। इसी कड़ी में तीन अगस्त को विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसकी समग्र स्मृतियों को संयोजित कर उसे एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की योजना है, जो भविष्य में विश्वविद्यालय के लिए एक धरोहर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में स्नातकोत्तर स्तर पर नामांकन के लिए 1404 सीटों की अतिरिक्त वृद्धि हुई है। विश्वविद्यालय अंतर्गत सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में आशातीत वृद्धि हुई है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में विभिन्न विषयों के लिए प्राप्त पैनल से शीघ्र ही असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कुल 39 परीक्षाए आयोजित की गई हैं और 37 परीक्षाओं का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आनलाइन प्रमाण-पत्र वितरित करने की व्यवस्था की गई है। स्नातक स्तर पर सत्र पूर्णत: नियमित हो चुका है और स्नातकोत्तर स्तर पर भी दिसंबर तक सत्र नियमितिकरण की योजना है। इसके लिए परीक्षा विभाग दिनरात प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेधावी शोधार्थियों को शोध में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शोध विकास कोष के गठन का निर्णय लिया गया है। निकट भविष्य में भूपेंद्र नारायण मंडल : जीवन एवं दर्शन विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। नैक मूल्यांकन के कार्यों को गति देने के लिए आईक्यूएसी का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रति कुलपति डा. आभा सिंह, डीएसडब्ल्यू डा. पवन कुमार, कुलानुशासक डा. बीएन. विवेका, कुलसचिव डा. मिहिर कुमार ठाकुर, परिसंपदा पदाधिकारी डा. गजेंद्र कुमार, एनएसएस पदाधिकारी डा. अभय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी