कालाबाजारी के आरोप में पीडीएस डीलर पर मामला दर्ज

मधेपुरा। कालाबाजारी का खाद्यान्न बेचने के मामले में टेमा भेला पंचायत वार्ड संख्या तीन के पीडीएस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:17 PM (IST)
कालाबाजारी के आरोप में पीडीएस डीलर पर मामला दर्ज
कालाबाजारी के आरोप में पीडीएस डीलर पर मामला दर्ज

मधेपुरा। कालाबाजारी का खाद्यान्न बेचने के मामले में टेमा भेला पंचायत वार्ड संख्या तीन के पीडीएस डीलर उमेश ठाकुर पर ग्वालपाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बीडीओ अमित कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर पीडीएस डीलर उमेश ठाकुर के यहां से कालाबाजारी के लिए बेचा जा रहा पीडीएस का खाद्यान्न जब्त किया गया था। जब्त किए गए 60 बोरी अनाज और ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया था। इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंबिका प्रसाद सिंह के आवेदन पर पीडीएस डीलर उमेश ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी