बजरंग दल ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को ले निकाली समर्थन यात्रा

मधेपुरा। बाबा मंदिर सिंहेश्वर परिसर से मंगलवार को बजरंग दल की अगुवाई में सीएए एनपीआर और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 09:35 PM (IST)
बजरंग दल ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को ले निकाली समर्थन यात्रा
बजरंग दल ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को ले निकाली समर्थन यात्रा

मधेपुरा। बाबा मंदिर सिंहेश्वर परिसर से मंगलवार को बजरंग दल की अगुवाई में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के समर्थन में यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोग मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मुख्य चौक कि चौराहों से होते हुए रामजानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचे। मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सूरज सिंह चौहान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर विरोधी दलों द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। सीएए नागरिकता देने के लिए है छीनने के लिए नहीं। इस पर कुछ विरोधी पार्टियों द्वारा लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून राष्ट्रहित में बनाने का काम किया है। भाजपा आइटी सेल अरविद मिश्रा ने कहा कि देश के लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का पुरजोर समर्थन करते हैं। यह देशहित में बहुत अच्छा कदम है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर शरणार्थियों को सम्मान देने का काम किया है। । इस कानून में किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद कुछ संगठनों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर समाज में अशांति फैलाने, दंगे भड़काने की नियत से जातीय द्वेष फैलाने और देशद्रोही नारे लगाने का काम किया। इस तरह के अराजक तत्वों में कुछ लोग शामिल हैं। विष्णु शर्मा व सुमित वर्मा ने कहा कि कुछ विरोधी दलों के लोग दलित और पिछड़ों में यह संदेश देना चाहते हैं कि तुम्हारे जन्म के कागज नहीं होंगे तो तुम्हें निकाल-बाहर किया जाएगा। यह देश विभाजन की मानसिकता है। एनआरसी और सीएए कानून 130 करोड़ हिदुस्तानियों को किसी रूप में प्रभावित नहीं करता है। फिर जो लोग लोकतंत्र में बैलेट से हार चुके हैं, वह बुलेट और पत्थर के माध्यम से कोहराम मचा रहे हैं। जानबूझकर एनआरसी का हौआ खड़ा कर रहे हैं। समर्थन यात्रा में मुख्य रूप से बजरंग दल के रोहित कुमार, ऋषि, निशु, हिमांशू, अमन, गौतम, भाजपा के बिनोद कुमार, संतोष मल्लिक, बिनोद सरदार, संतोष सिंह सहित दर्जनों की संख्या लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी